IAMS -2018 Meeting With Sh Yogi Aditya Nath Ji

20 Jul, 2018

पूरी दुनिया में सार्वभौमिक, सार्वजनिक वैदिक संस्कृति के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से दिल्ली में आगामी 25 से 28 अक्टूबर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन के आयोजक एवं संयोजकों का एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 20 जुलाई की शाम को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री को पात्र सहित यज्ञ कुंड एवं वैदिक साहित्य के साथ काठमाण्डू नेपाल के आर्य महासम्मेलन के चित्र भेंट किया तथा वर्तमान में पूरी दुनिया में योग, यज्ञ एवं वैदिक संस्कृति के उपयोगिता की चर्चा की जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की तिथियाँ नोट कीं। विनय आर्य मुख्य आयोजक एवं उपप्रधान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली ने बताया कि इस महासम्मेलन मे विश्व के 32 देशों के प्रशासनिक व राजनीतिक प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इसके अलावा योगऋषि स्वामी रामदेव सहित देश के प्रदेशों से राज्यमंत्री, सांसद, विधायक व आम जनप्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं। कहा कि आज दुनिया में जिस प्रकार जातिवाद, संप्रदायवाद एवं आतंकवाद का जहर फैल रहा है उससे केवल वेद व वैदिक संस्कृति ही निजात दिला सकती है। मनुर्भवः(मनुष्य बनो) का संदेश देने वाले वेद ही सारे संसार को एक सूत्र में पिरो सकते हैं।  इसके अलावा ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने 27 से 30 नवंबर तक बस्ती में होने वाले आर्य सम्मेलन का न्योता दिया एवं निर्मली कुंड से मेहदावल रोड तक नाली सहित सड़क के पुनर्निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में विनय आर्य, ओम प्रकाश आर्य, वेदप्रकाश अग्रवाल व आनन्द श्रीवास्तव शामिल रहे।

गरुणध्वज पाण्डेय।