Transportation

Free Bus transport will be available on 24 and 25 October on Railway Stations only. Participants seeking free transport shall send their group details in advance. Free Bus transport will also be available on 28 October for ferrying people to Railway Stations. Bus will be sent only if advance information is received.  

Participants can also use Delhi Metro for transport to IAMS Venue. Participants shall board on Delhi Metro Train from any metro station and deboard at Rithala or Samaypur Badli Metro Station. Then hire eRickshaw for Rs. 10 to reach IAMS Venue.

Due heavy traffic conditions in Delhi, bus may take almost 2 hours to complete 1 round. Therefore small group of Participants are advised to use Cab services (using Mobile Apps) or Pre paid Taxi Service.

 

1. पूर्व सूचना मिलने पर 24 और 25 अक्तूबर को केवल रेलवे स्टेशनों से ही आगंतुकों को महासम्मेलन स्थल पर लाने हेतु बस भेजी जाएगी| वापसी हेतु केवल 28 अक्तूबर को रेलवे स्टेशनों तक छोड़ने हेतु बसों की व्यवस्था रहेगी|

2. महासम्मेलन हेतु ग्रुप लीडर के नेतृत्व में अधिकतम 50 सदस्यों के अपने ग्रुप बनाएं| बस की व्यवस्था हेतु ग्रुप लीडर का नाम, मोबाईल नंबर, ग्रुप के सदस्यों की संख्या, ट्रेन का नाम, स्टेशन और आने का समय लिख कर प्रत्येक ग्रुप के आने की अग्रिम सूचना ईमेल या व्हात्सएप पर भेज देवें| अग्रिम सूचना मिलने पर ही बस की व्यवस्था सम्भव हो सकेगी|  

3. दिल्ली मेट्रो का उपयोग कर सम्मेलन स्थल पर पहुँचा जा सकता है| दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन से मेट्रो रेल में बैठ कर रिठाला स्टेशन अथवा समयपुर बादली स्टेशन पर उतरकर इ-रिक्शा से सम्मेलन स्थल पर पहुँचे| 

4. दो से चार सदस्यों के छोटे ग्रुप रेडियो टैक्सी, OLA, UBER, MERU आदि कैब कम्पनियों से अपनी सुविधा कैब मंगा कर सम्मेलन स्थल तक आवागमन कर सकते हैं| रेलवे स्टेशनों पर प्री पेड टैक्सी लगभग 350 रु० में सम्मेलन स्थल तक पहुँच सकते हैं|

5. छोटे ग्रुप को दिल्ली मेट्रो अथवा कैब प्रयोग करने की सलाह दी जाती है क्योंकि दिल्ली के भारी ट्रैफिक में बसों के आने जाने में दो दो घंटे लग जाते हैं|