Arya organizations meeting held in Delhi

13 May, 2018

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा एवं दिल्ली आर्य प्रतिनधि सभा के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन जोकि 25 से 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित होना है हेतु आरम्भिक विचार-विमर्श, आपसी तालमेल, मूलभूत संयोजक व स्वागत कमेटी एवं तैयारियों के सन्दर्भ में वृहद बैठक का आयोजन 13 मई 2018 को आर्य समाज हनुमान रोड में किया गया। बैठक में श्री सुरेश चन्द्र जी ने कहा कि आर्यजन वेद प्रचार हेतु आधुनिक माध्यमों से भारत के आर्यजनों की ओर से अपेक्षा रखते हैं कि उन्हें भजनोपदेशक व प्रचारक उपलब्ध होंगे और आर्य महासम्मेलन में उनसे वह कुछ वेद ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे और भविष्य में स्थानीय आयोजन हेतु उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही महासम्मेलन की विशेष तैयारियों के लिए दिल्ली के आर्यजनों को अभी से तैयार रहना होगा।

महामंत्री श्री विनय आर्य जी ने कहा कि इस आर्य महासम्मेलन में 36 देशों से आर्य बन्धु आएंगे व विभिन्न देशों में जो आर्य आयोजन हो रहे हैं उनकी झलक भी वह इस महासम्मेलन में प्रस्तुत करेंगे। भारत वर्ष के हर राज्य से भी बहुत बड़ी संख्या में आर्य सदस्य परिवार सहित इस महा आयोजन में सम्मिलत होंगे जोकि लगभग 3 लाख से ऊपर ही होंगे। हमें हर महत्वपूर्ण व्यक्ति के स्वागत-सत्कार, मान- सम्मान व सुविधाओं का भी ध्यान रखना होगा ताकि चिरकाल तक इसकी छाप सभी के मन पर बनी रहे। सुविधाओं की दृष्टि से इस बार का आयोजन परिपूर्ण हो ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए। महाशय धर्मपाल जी के मन के उद्गार हैं कि हमें स्वागत करने में, व्यवस्थाओं में आराम दायक व उच्च दर्जे के आयोजनों व कार्यक्रमों में कोई त्रुटि नहीं रखनी है। देश-विदेश से आने वाले आर्य संस्थाओं के न केवल पदाधिकारियों का ध्यान रखाना है बल्कि हर सदस्य का मान-सम्मान भी करना है। अतिथियों की सेवा एवं सत्कार हमारा सौभाग्य है। इसके लिए हमें कोई कोताही नहीं बरतनी होगी। श्री धर्मपाल आर्य जी ने आह्वान किया कि ये आयोजन दिल्ली में होना है सभी के सहयोग से 2012 से भी भव्य होगा चाहिए 2018 का अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन इसके लिए दिल्ली के आर्य साथियों हमें अभी से तैयारी आरम्भ करनी होगी ताकि छोटी-बड़ी सभी सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी न रह जाए। ये दिल्ली के आर्य जनों के स्वाभिमान का प्रश्न है। हमें तन-मन-धन से हर मनमिटाव को भुलाकर इसे सफल करना होगा यही हमारा प्रथम ध्येय होगा। श्री प्रकाश आर्य जी ने सभा को सजग करते हुए कहा कि पिछले महासम्मेलनों की तरह इस बार यह सम्मेलन महत्वपूर्ण तो होगा ही पर बहुत सारी विशेष कारणों से अधिक महत्वपूर्ण भी होगा। अतः हमें योजनाबद्ध तरीके से विशेष ध्यान व मेहनत करनी होगी। ताकि जो लोग इसमें भाग लेवें व जानकारी लेवें व उनके मन पर अमिट छाप पड़े व छोड़े। सभी आए हुए पदासीन आर्य सज्जनों ने न केवल व्यक्तिगत दायित्व लिया बल्कि अपनी आर्य समाज, सभा व संस्था के भी सभी अधिकारियों व सदस्यों का भी हर सम्भव योगदान देने का उत्तर दायित्व लिया ताकि ये आर्य महासम्मेलन सफल व स्मरणीय हो सके। अंत में सभा प्रधान श्री सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हर कार्य योजना का एक कार्ययोजक होता है जोकि हर पल, हर कोण से हर व्यवस्था को उच्चतम स्तर तक गतिशील करता है हमारे विनय आर्य वही कार्ययोजक हैं प्रभु उनको स्वस्थ व आयु देवे ताकि वे असम्भव आर्य कार्ययोजनाओं को सम्भव करते हुए उन्हें क्रियाशील कर सकें। सभी उपस्थित सदस्यों ने तालियों से श्री विनय आर्य जी का आभार प्रकट करते हुए उन्हें प्रोत्साहित व सम्मानित किया। आर्य युवा नेता दानवीर भामाशाह महाशय धर्मपाल जी, सभा प्रधान श्री सुरेश चन्द्र अग्रवाल जी व महामंत्री श्री प्रकाश आर्य जी, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री धर्मपाल आर्य, महामंत्री श्री विनय आर्य कोषाध्यक्ष श्री विद्यामित्र ठुकराल, उपप्रधान श्री ओम प्रकाश आर्य व श्री शिव कुमार मदान, मंत्री श्री अरुण प्रकाश आर्य, श्री सत्यानन्द आर्य (एस. एम. आर्य पब्लिक स्कूल), आर्य केन्द्रीय सभा के वरिष्ठ उपप्रधान श्री सुरेन्द्र कुमार रैली, उपप्रधन श्री विक्रम नरूला, श्रीमती उषा किरण, श्री राजेन्द्र दुर्गा, श्री अजय सहगल, महामंत्री श्री सतीश चड्ढा, मंत्री श्री हरिओम बंसल, श्री एस.पी. सिंह, पूर्व मंत्री श्री अभिमन्यु चावला, प्रान्तीय आर्य महिला सभा की प्रधाना श्रीमती प्रकाश कथूरिया व मंत्राणी श्रीमती रचना आहूजा, आर्य विद्या परिषद से श्रीमती वीणा आर्य व श्रीमती तृप्ता आर्या, वेद प्रचार मण्डल के प्रधान श्री बलदेव सचदेवा ;पश्चिमी दिल्लीद्ध श्री सुरेन्द्र आर्य (उत्तर पश्चिम दिल्ली) श्री ओम प्रकार यजुर्वेदी दक्षिणी दिल्ली श्री अशोक गुप्ता पूर्वी दिल्ली, श्री राज कुमार अग्रवाल (आर्य समाज न्यू मुल्तान नगर) श्री ओपी. घई आर्य समाज विकासपुरी बी ब्लाक ने विचार-विमर्श हेतु अनौपचारिक बैठक में भाग लिया। श्री धर्मपाल आर्य जी ने बैठक में शामिल होने पर सभी का धन्यवाद किया व पूरी शक्ति से आयोजन को सफल बनाने का आश्वासन देने पर साधुवाद भी कहा।

- सतीश चड्ढा, महामन्त्री