Telangana Aryan workers meeting

22 Jul, 2018

अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेल-2018 दिल्ली के प्रचार एवं तैयारियों के सन्दर्भ में तेलंगाना राज्य के हैदराबाद स्थित आर्य उन्नत पाठशाला, चांदरघाट के प्रांगण में तेलंगाना की आर्यसमाजों के अधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आर्यजनों की बैठक 21 जुलाई सायं 11बजे आरम्भ हुई। बैठक में दिल्ली से भाग लेने पहुंचे सार्वदेशिक सभा के उपमन्त्री एवं दिल्ली सभा के महामन्त्री श्री विनय आर्य जी, अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ नई दिल्ली के मन्त्री श्री जोगेन्द्र खट्टर ने भाग लेकर तेलंगाना के आर्य जनों को सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलजन के अवसर पर दिल्ली पधारने का आह्वान किया। उन्होंने महासम्मेलन के अवसर पर उपलब्ध होने वाली व्यवस्थाओं, सुविधाओं एवं मुख्य आकर्षणों सम्बन्धी पत्रक पढ़कर सुनाते हुए जानकारी दी। बैठक में उपस्थित तेलंगाना के विभिन्न जिलों से पधारे लगभग 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को महासम्मेलन की प्रचार सामग्री का विरण किया। बैठक में आचार्य आनन्द प्रकाश जी, आचार्य भवभूति जी, आचार्य ओम प्रकाश जी, आचार्या नीरजा जी आदि उपस्थित थे। बैठक में उपरान्त सभी उपस्थित आर्यजनों के लिए सुन्दर भोजन का उचित प्रबन्ध किया गया था। बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्था महासम्मेलन प्रचार समिति तेलंगाना के संयोजक डॉ. धर्मतेजा आर्य ने की।